HDFC Home Loan kaise apply kare :आज हर कोई अपना एक आशियाना बनाना चाहता है। और अपने आशियाने के इसी सपने को पूरा करने के लिए Home Loan आपकी मदद करता है। मगर आज के समय मे हर किसी को एक ऐसे Home Loan Offer की तलाश होती है, जिसमें कम Interest Rate पर ढेर सारी सुविधाओं के साथ Home Loan मिल सके।
आपके इन्ही सब जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए HDFC Bank ने अलग अलग Categories में अलग अलग Offers के साथ Home Loan प्रदान कर रहा है। केवल इतना ही नही इसके साथ-साथ HDFC Bank आपको Legal और Technical तौर पर एक सही घर खरीदने का निर्णय लेने में मदद करने के लिए Advise भी प्रदान करते है।
अगर आप भी अपने घर को खरीदने के या फिर निर्माण या नवीकरण करवाने के इच्छुक है तो HDFC Housing Loan आपको सभी Online Home Loan समाधान प्रदान करता है। HDFC Home Loan की सबसे बड़ी खासियत उसका कम Interest Rate, लंबी अवधि, आरामदायक होम लोन EMI और Doorstep Service जैसे Benefits है।
इन लाभों के साथ आप अपने Dream Home को हकीकत में बदल सकते है। तो देर किस बात की आज ही HDFC Home Loan हेतु Online Apply करें। इसलिए आज के इस Post मे हम आपसे HDFC Bank Home Loan से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि HDFC Home Loan kaise apply kare।
HDFC Home loan हेतु योग्यता, फायदे और इसके Features आदि को साझा करेगे। HDFC Bank Home Loan से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
Home Loan कब ले सकते है ।
Home Loan एक प्रकार का Secured Loan है जो Customer के द्वारा घर खरीदने के लिए लिया जाता है। यह Property Developer द्वारा बनाई जा रही या तैयार Property या Resale Property हो सकती है, भूमि पर Housing Unit बनाने के लिए, मौजूदा घर में सुधार और विस्तार करने हेतु किसी एक वित्तीय संस्थान से अपने मौजूदा Home Loan को HDFC Bank मे Transfer करने हेतु, इस Loan Amount का उपयोग किया जा सकता है।
Equated Monthly Installment (EMI) के माध्यम से Housing Loan का Repayment किया जाता है, जिसमें उधार ली गई मूल राशि और उस पर प्राप्त Interest शामिल होता है।
HDFC Bank Home Loan क्या है।
HDFC Bank के द्वारा अपने Customer को Home Loan की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसकी शुरुआती EMI ₹649 प्रति Lakh रुपए और शुरुआती Interest Rate 6.75%* Per Year है। HDFC Home Loan के माध्यम से आप अपने लिए अपना खुद का एक घर ले सकते है। HDFC Bank के द्वारा प्रदान की जा रही Housing Loan हर Category के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इसके साथ ही ये आपको आसान Interest Rate और लंबी अवधि प्रदान करते है। इतना ही नही ये आपको Legal और Technical तौर पर एक सही घर खरीदने का निर्णय लेने में मदद करने के लिए Advise भी प्रदान करते है। अगर आप भी अपने घर को खरीदने के या फिर निर्माण या नवीकरण करवाने के इच्छुक है तो HDFC Housing Loan आपको सभी Online Home Loan समाधान प्रदान करता है।
HDFC Home Loan की सबसे बड़ी खासियत उसका कम Interest Rate, लंबी अवधि, आरामदायक होम लोन EMI और Doorstep Service जैसे Benefits है। इन लाभों के साथ आप अपने Dream Home को हकीकत में बदल सकते है। तो देर किस बात की आज ही HDFC Home Loan हेतु Online Apply करें।
ये भी पढ़े : प्रॉपर्टी लोन कैसे मिलेगा | प्रॉपर्टी लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
ये भी पढ़े : बैंकऑफ़ बड़ौदा होम लोन कैसे मिलेगा
HDFC Bank Home Loan की विशेषताएं ।
- 6.75% HDFC Home Loan की शुरुआती Interest Rate है।
- Loan Period 30 वर्षों तक की होती है।
- HDFC ने Indian Army के कर्मचारियों हेतु एक बहुत ही खास Army Group Insurance Fund बनाया है।
- अगर Home Loan हेतु आवेदक महिला होगी तो Interest Rate में 0.05% की रियायत दी जाएगी।
- HDFC Bank ने अपने Customer की Home Loan की आवश्यकताओं के अनुसार उनके लिए विभिन्न Home Loan योजनाएँ रखी है।
- Customer अपनी आवश्यकताओ के अनुरूप कई Loan Payment Option रखा है।
HDFC Bank Home Loan के लाभ और फायदे ।
- सम्पूर्ण रुप से Digital Process
- Repayment हेतु Customize Options
- आसान और सरल Documentation
- 24×7 Help
- Customer अपने Home Loan को Digitally Manage कर सकते है।
HDFC Home Loan हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
- HDFC Bank ने Home Loan हेतु निर्धारित योग्यता को चार श्रेणियों मे वर्गीकरण किया है।
- मुख्य आवेदक हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
- सह आवेदकों हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
- स्व-नियोजित Professionals हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
- स्व-नियोजित Non – Professionals हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
1. मुख्य आवेदक हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें । HDFC Home Loan kaise apply kare
HDFC Home Loan के अंतर्गत जो मुख्य आवेदक होगा उसको निम्नलिखित योग्यताओं को पुर्ण करना अनिवार्य है।
- HDFC Home Loan हेतु सिर्फ भारत के निवासी ही Apply कर सकते है।
- आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
- आवेदक Employed या Self Employed होना चाहिए।
2. सह आवेदकों हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
HDFC बैंक Home Loan के अंतर्गत जो सह-आवेदकों के लिए निम्नलिखित योग्यता एवं शर्तें को पुर्ण करना अनिवार्य है।
- आवेदक के परिवार के सदस्य ही उसके सह-आवेदक बन सकते है।
- इसके अंतर्गत जितने भी सह आवेदक होगे उन सभी सह-आवेदकों को Property के सह-मालिक होने की जरूरत नही है।
3. स्व-नियोजित Professionals हेतु निर्धारित योग्यता शर्तें ।
HDFC bank Home Loan के अंतर्गत जो स्व-नियोजित Professionals होगे उन्हें निम्नलिखित योग्यता को पुर्ण करना अनिवार्य है।
इसके अंतर्गत Professionals जैसे की – डॉक्टर, वकील, CA, Architect, सलाहकार, Engineer और Company Secretary जैसे स्व-नियोजित पेशेवर भी Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
4. स्व-नियोजित Non – Professionals हेतु निर्धारित योग्यता एवं शर्तें ।
HDFC Home Loan के अंतर्गत जो स्व-नियोजित Non Professionals होगे उन्हें निम्नलिखित योग्यता को पुर्ण करना अनिवार्य है।
- स्व-नियोजित Non – Professionals, जैसे व्यापारी, Commission Agent और ठेकेदार Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
HDFC Bank Home Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज ।
आप मे जो इच्छुक लाभार्थी HDFC Bank Home Loan के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह सभी Employed और Self Employed Applicants / Co-Applicants के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट निम्नलिखित है।
- HDFC Home Loan Application Form – बहुत ही कायदे और साफ साफ भरा और हस्ताक्षरित HDFC Home Loan Application Form
- KYC Documents – Identity और Address Proof हेतु Aadhar Card, Pan Card, Votar ID Card, Driving Licence, Passport, Residential Certificate आदि।
- नौकरीपेशा हेतु Income Proof – नौकरीपेशा लोग निम्नलिखित दस्तावेजों की एक Copy अपने Income प्रूफ . हेतु Submit कर सकते है।
- पिछले 3 महीने की Salary स्लिप ।
- पिछले 6 महीने के Bank Account Statement जो कि Salary Credit दिखाते है।
- नवीनतम फॉर्म -16 और Income Tax Return .
- Employment Agreement / Appointment Letter यदि वर्तमान रोजगार एक वर्ष से कम है।
Self Employed हेतु Income Certificate – Self Employed लोग निम्नलिखित दस्तावेजों की एक Copy Submit कर सकते है।
- पिछले 3 वर्षों की Financial Year हेतु Income Calculation के साथ-साथ CA- Attested Income Tax Return (ITR).
- पिछले 3 वर्षों के CA-Attested Balance Sheet और लाभ और हानि Account Statement.
- अंतिम 6 महीने Business Unit का Statement और व्यक्ति का Account Statement.
Property से संबंधित आवश्यक दस्तावेज – आप Property से संबंधित निम्नलिखित दस्तावेजों की एक Copy Submit कर सकते है।
- नए घरों के लिए :
- Allotment Letter/Agreement की एक Copy.
- Developer को किए गए Payment की Receipt.
- Re – Selled घरों के लिए :
- संपत्ति के दस्तावेजों की पिछली Series सीरीज़ सहित Title Order.
- विक्रेता को किए गए शुरुआत के Payment Receipt.
- Sales Agreement एक कॉपी (यदि पहले ही निष्पादित हो)।
- Construction के लिए:
- Plot के मालिकाना दस्तावेज़।
- संपत्ति पर किसी भी तरह की कोई भी अतिक्रमण नही होने का प्रमाणपत्र।
- स्थानीय अधिकारियों के द्वारा Approved Project की एक कॉपी।
- एक Architect Civil Engineer द्वारा Construction Estimate.
अन्य संबंधित दस्तावेज – ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों के अलावा निम्नलिखित दस्तावेजों की एक Copy या मूल दस्तावेज़ होना भी अनिवार्य है।:
- खुद के Contribution का Certificate.
- Business Profile, यदि लागू हो।
- केवल Self Employed के लिए New Form 26 AS.
- Business Unit के Company होने की स्थिति में CA/CS द्वारा प्रमाणित व्यक्तिगत Shareholding के साथ। Directors और Shareholders की List
- Company के Association Agreement.
- यदि Partnership है तो Partnership Agreement.
- व्यक्ति और/या Business Unit के Current Statement.
- HDFC Home Loan Application Form पर आवेदक और सह-आवेदक का Passport Size Photograph (यदि कोई हो)।
- HDFC Limited के फेवर में Processing Fees का भुगतान भी शामिल है।
HDFC Home Loan Schemes |HDFC Home Loan kaise apply kare
आज के समय मे हर कोई अपना खुद का घर लेना चाहता है जिसके लिए अधिकतर लोगो को Home Loan की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि Home Loan लेने हेतु सभी व्यक्तियों की अलग-अलग ज़रूरतें व कारण होते है। इसलिए HDFC कई तरह के Home Loan Offer प्रदान करता है ताकि Customer की सभी तरह की ज़रुरतों को पूरा किया जा सके। इनमें से कुछ योजनाएं निम्नलिखित है।
1. HDFC Home लोन |Hdfc home loan interest rate
HDFC Home Loan ऐसे व्यक्तियों हेतु होता है जिन्हें अपना घर खरीदने हेतु Fund की आवश्यकता होती है या घर बनाने के लिए Plot लेने हेतु Fund की आवश्यकता होती है।
HDFC Bank Home Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Home Loan हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्व-नियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | Property के 90% मूल्य तक |
Interest Rate | 6.75% – 8.00% |
Duration | 30 वर्ष |
Fees | Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST |
2. HDFC Reach Loan –
HDFC Reach Loan भारत के उन लोगो के लिए है जो 10 हजार अथवा उससे कम रुपए प्रति माह कमाते है। Employed और Self Employed व्यक्तियों हेतु यह एक बिल्कुल ही सही Loan Options है।
जिन लोगों की न्यूनतम आय 10,000 ₹ प्रतिमाह और 2 लाख ₹ प्रतिवर्ष है। वह इस Loan का उपयोग एक नया या मौजूदा घर या एक Plot खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग Residential और Non-Residential परिसर दोनों के renovation, विस्तार या निर्माण के लिए भी किया जा सकता है।
HDFC Bank Reach Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Reach Loan हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्व-नियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | Property के मूल्य के 80% तक |
Interest Rate | 8.75% से शुरु |
Loan Duration | 30 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount के 2% तक + GST |
3. HDFC Plot Loan |hdfc प्लाट लोन
अगर आप नया Plot खरीदने के अथवा अपनी इच्छा के अनुसार अपने घर बनाने हेतु इस Loan को ले सकते है। HDFC Plot Loan Resale में या Direct Allocation के माध्यम से एक Plot खरीदने में मदद करता है।
HDFC Bank Plot Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Plot Loan हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्वनियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | Property के मूल्य के 80% तक |
Interest Rate | 7.05%-7.60% |
Loan Duration | 15 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST |
4. HDFC Rural Housing Loan –
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों को मद्देनजर रखते हुए उनको Loan की सुविधा प्रदान करने के लिए HDFC ने इसकी शुरुआत की है। HDFC Rural Housing Loan खासतौर पर Farmers Planters, Horticulturists, Dairy किसानों को एक Under Construction या एक नया या ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मौजूदा Residential Property खरीदने में मदद करने के लिए Design किया गया है। यहां तक कि Employed / Self Employed Professionals भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
HDFC Bank Rural Housing Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी
HDFC Bank Rural Housing Loan हेतु योग्य Profile | नौकरी पेशा व स्व-नियेजित व्यक्ति |
Loan Amount | Property के मूल्य के 90% तक |
Interest Rate | 6.95% – 8.75% |
Loan Duration | 30 वर्ष |
Processing Fees | नौकरी पेशा व स्व-नियेजित व्यक्ति: Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST
किसान व गैर पेशेवर स्वनियोजित व्यक्ति: Loan Amount के 1.50% तक या ₹ 4,500 (जो भी अधिक हो) + GST |
5. HDFC Home Improvement Loan –
HDFC ने Home Improvement Cost Cover करने के लिए HDFC Home Improvement Loan प्रदान करता है। यह ग्राहकों को पैसो के बारे में चिंता किए बिना किसी परेशानी के अपने घर की Repair व Renovation में मदद करते हैं।
HDFC Bank Home Improvement Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी
HDFC Bank Home Improvement हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्व-नियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | नए ग्राहक : अनुमानित राशि के 90% तक
पुराने ग्राहक:अनुमानित राशि के 100% तक |
Interest Rate | 6.75% – 8.45% |
Loan Duration | 15 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST |
6. HDFC Home Extension Loan –
HDFC Extention Loan उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है जो अपने घरों में और अधिक जगह को जोड़ना अथवा घरों का अकार बढ़ाना चाहते हैं। HDFC के द्वारा प्रदान किए जा रहे इस Loan Schemes नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
HDFC Bank Home Extension Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Home Extension Loan हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्वनियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | मरम्मत राशि के 90% तक |
Interest Rate | 6.75% – 7.50% |
Loan Duration | 20 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST |
7. HDFC Top Up Loan –
HDFC Top Up Loan आपके द्वारा वर्तमान समय मे Home Loan के ऊपर दिए जान वाला Loan है। HDFC Top Up Loan यह योजना आपको Bank से और अतिरिक्त धन प्राप्त करने में मदद करती है जिसका उपयोग आपके द्वारा अपने विभिन्न Personal और Business Objectives के लिए किया जा सकता है।
यह योजना मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहक, HDFC Home Loan Balance Transfer Facility का लाभ उठाते हुए भी Loan हेतु Apply कर सकते है।
HDFC Bank Top Up Loan से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Top Up Loan हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्वनियोजित व्यक्ति |
Loan Amount | Property के मूल्य के 90% तक |
Interest Rate | पुराने ग्राहक: होम लोन स्लैब के अनुसार
नए ग्राहक: 8.30% से शुरु |
Loan Duration | 15 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount के 0.50% तक या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + GST |
8. HDFC Balance Transfer –
HDFC Balance Transfer इस सुविधा में आप अपना मौजूदा Home Loan HDFC को Transfer कर सकते हैं और पहले से कम Interest Rate पर अपने Loan का Payment कर सकते हैं। Balance Transfer Facility का लाभ उठाकर ग्राहक 50 Lakh ₹ तक Transfer कर सकते हैं।
HDFC Bank Balance Transfer से संबंधित आवश्यक जानकारी –
HDFC Bank Balance Transfer हेतु योग्य Profile | नौकरीपेशा व स्व-नियोजित व्यक्तिSalaried and Self Employed Individuals |
Loan Amount | ₹ 50 लाख |
Interest Rate | 6.75% से शुरु |
Loan Duration | 30 वर्ष |
Processing Fees | Loan Amount का 0.50% या ₹ 3,000 (जो भी अधिक हो) + |
9. NRI/PIO हेतु HDFC Home Loan |HDFC Home Loan kaise apply kare
यह लोन योजना NRI, PEO और IOC को निम्नलिखित के लिए उपलब्ध है:
- भारत में Approved Projects में Private Developers से एक Flat, Raw House, Bungalow बंगला खरीदें
- DDA, म्हाडा आदि जैसे Development Authorities से Property खरीदने हेतु
- भारत में एक विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित A Free Hold/Lease Hold Plot पर या एक Plot पर निर्माण हेतु
- एक मौजूदा सहकारी Housing Society’s या Apartment Owners Association या Development Authorities की बस्तियों या निजी तौर पर निर्मित घरों में Properties की खरीद करने हेतु।
- HDFC NRI Home Loan बहुत ही आकर्षक ब्याज़ दरों पर प्रदान किया जाता है।
- HDFC Loan Schemes ग्राहकों को देश में Home Loan सलाहकार सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति प्रदान करती है। जहां वे वर्तमान मे रहते है।
- HDFC Property Search Advisory Service प्रदान करता है, जो ग्राहकों को घर खरीदने का निर्णय लेने में हर तरह से मदद करने के लिए Legal और Technical Advices देता है।
- HDFC Developer Project, Location, Documents और Offers पर आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
- HDFC Bank के Merchant Navy में कार्यरत Customer के लिए भी यह उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत HDFC Home लोन |hdfc home loan emi calculator
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत HDFC Home Loan की सुविधाएं और लाभ –
- बकाया Loan Amount पर Advance Interest Rate Subsidy Benefit.
- MIG Category के लाभार्थी परिवार हेतु के Aadhar Card Number अनिवार्य है।
- Interest योगदान ज्यादा से ज्यादा 20 वर्षों के Loan या Loan लेने वाले की अवधि हेतु उपलब्ध होगा (जो भी कम हो)
- Loan Amount या Property की लागत पर कोई Limit नही है।
- Interest Subsidy के शुद्ध वर्तमान मूल्य (NPV) की Calculation 9% की छूट दर पर की जाएगी।
- Non-Concessional Rate पर होने के लिए तय सीमाओं से अलग अतिरिक्त लोन (यदि कोई हो)।
HDFC Home Loan हेतु Online Apply कैसे करे |HDFC Home Loan kaise apply kare
आप मे से जो भी इच्छुक लाभार्थी HDFC Home Loan के अंतर्गत Apply करना चाहते है वह HDFC Home Loan के लिए अलग-अलग Sites जैसे की HDFC NetBanking और HDFC Bank या HDFC Limited की Website जैसे विभिन्न Platform के माध्यम से भी Apply कर सकते है।
वह नीचे दिए Steps को Follow करे। इस HDFC Bank Home Loan हेतु आप Online और Offline दोनो तरह से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
1. Online Mode –
Step 1. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि HDFC Home Loan के लिए अलग-अलग Sites जैसे की HDFC NetBanking और HDFC Bank या HDFC Limited की Website जैसे विभिन्न Platform के माध्यम से भी Apply कर सकते है। इसलिए आपको सबसे पहले इन Official Website मे जाना है। इसके अलावा आप अन्य किसी भी Authentic Site जैसे कि Paisabazar.com आदि पर Visit कर सकते है। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि हर Site की प्रक्रिया एक दूसरे से अलग-अलग होगी।
Step 2. Home Page पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Loan Option होगा। जिस पर “Home Loan हेतु Apply करें के” Options पर आपको Click कर देना है।
Step 3. अब आपको अपनी लोन राशि की पात्रता के बारे में जानने हेतु, ‘पात्रता चेक करें’ के Option पर Click कर देना है।
Step 4. ‘सामान्य जानकारी’ Tab के अंतर्गत, आप जिस तरह का Home Loan लेना चाहते हैं उसे चुनें (Home Loan, Home Improvement Loan, Plot Loan, आदि) अधिक जानकारी हेतु आप Loan के प्रकार के पास वाले Link पर Click कर सकते हैं।
Step 5. अगर आपने Property Loan को चुना है, तो अगले Question में ‘Yes’ पर Click करें और Property का विवरण (State, City और Property की अनुमानित लागत) प्रदान करें; अगर आपने अभी तक Property का चुनाव नहीं किया है, तो ‘No’ चुनें. ‘Applicant के नाम’ में अपना नाम भरें. अगर आप अपने Loan Application में Co – Applicant को जोड़ना चाहते हैं, तो Co – Applicant का Number चुनें (आप अधिकतम 8 Co – Applicant को चुन सकते हैं।).
Step 6. ‘Applicant’ Tab के अंतर्गत, अपनी Citizenship का Status (Indian/NRI) चुनें, वर्तमान में आप जिस State और City में रह रहें है, वो प्रदान करें, अपनी Gender, Age, Business, Retirement Age, Email ID और Registered Mobile Number, सकल/Total Monthly Income, और सभी मौजूदा बकाया Loan हेतु हर महीने किया जाने वाला EMI का भुगतान प्रदान करें.।
Step 7. इसके पश्चात अब फिर आपको ‘Offer’ Tab पर ले जाया जाएगा, जहां आप उन Loan Product को देखेंगे, जिनका Benefit आप उठा सकते हैं अधिकतम Loan Amount जो आप प्राप्त कर सकते हैं, देय EMI और Loan Duration, Interest Rate और Interest Fixed है या Floating.
Step 8. आप जिस Loan Product हेतु Apply करना चाहते हैं उसे चुनें. आपको Loan Application Form पर ले जाया जाएगा जहां आपके द्वारा प्रदान किए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, Email ID, आदि। पहले से ही भरा होगा और बचे हुए विवरणों में – अपनी Date Of Birth और Password भरें और ‘Submit करें’ पर Click करें’.
Step 9. आपका Home Loan Form Submit होने के पश्चात आपको आगे की Procedure हेतु Bank या फिर जहा से भी अपने HDFC Bank Home Loan हेतु Apply किया है वहां के प्रतिनिधि के द्वारा Call कर सूचित किया जाएगा।
Step 10. अब आपको मांगी गई सभी Documents Upload करने होंगे.
Step 11. अब आपको बस Processing Fees का Payment करना होगा और आपका Online Loan Application पूरा हो गया है।
2. Offline Process –
इसके अलावा आप अपने नजदीकी HDFC Bank के Branch पर जाकर Offline भी Home Loan हेतु Apply आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको सभी Offline होने वाले सभी Procedure को अच्छे से Follow करना होता है।
ज़्यादा पूछे गए सवाल |FAQ
1. वर्तमान HDFC RPLR कितनी है?
मौजूदा समय मे HDFC Retail Prime Lending Rate (RPLR) 16.75% है।
2. HDFC Bank Home Loan का Application Status Track कैसे करे?
अपने HDFC Home Loan Application Status को Track करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे। Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank Loan Application Page पर जाना है। Step 2. इसके पश्चात अपना HDFC Bank Home Loan User ID और Password को दर्ज कर देना है। Step 3. इसके पश्चात आपको Submit Button पर Click करना है और आप अपने Home Loan का Status जान जाएंगे। इस तरह से आप अपने Home Loan का Status बड़ी ही आसानी से जान भी सकते है और उसे Track भी कर सकते है।
- ये भी देखे :बैंकऑफ़ बड़ौदा होम लोन धमाका ऑफर
- HDFC ERGO Health Insurance kya hai
- HDFC Millennia Credit card कैसे मिलेगा